उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में डीसीपी ट्रैफिक के आदेश के बाद जहां ई-रिक्शा का परिचालन बंद कर दिया गया है तो वहीं ई-रिक्शा चालकों में काफी रोष दिखाई दे रहा है जिसके चलते मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने गाजियाबाद बस अड्डे के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया जिससे चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। काफी देर तक हंगामा करने के बाद पुलिस ने समझा बूझकर शांत कराया है। उनका कहना है कि हम अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए ई-रिक्शा चलाते हैं। इसका संचालन बंद होने के बाद हम भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। इसीलिए ई-रिक्शा का संचालन तुरंत सुचारू रूप से किया जाना चाहिए। शहर की जाम की स्थिति को देखते हुए यह आदेश पारित किए गए थे कि इन रूट पर ई-रिक्शा का संचालन नहीं किया जाएगा जिससे गुस्सा ई-रिक्शा चालकों ने बीच शहर में जाम लगा दिया।
ई-रिक्शा चालकों ने बस अड्डे के पास लगाया जाम