उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालकों ने जमकर प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान भारी संख्या में बैटरी रिक्शा चालक मौजूद रहे। आपको बता दें कि ई-रिक्शा चालकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। चालकों की मांग है कि हमारा रोजगार ना छीना जाए। अगर हमारी मांग नहीं मानी गईं तो ये प्रदर्शन जारी रहेगा। यू तो ई-रिक्शा इसलिए बाजार में उतारी गई थी। इनके जरिए लोकल शहर में यात्रियों को सहूलियत होगी। मगर इनकी तादात ज्यादा हो जाने के चलते अब यही ई-रिक्शा जाम की असल वजह बन गयी है। शहर भर में ई-रिक्शा की वजह से जगह-जगह जाम देखने को मिल जाता है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बीती दो सितंबर को डासना से लेकर पुराने बस अड्डे तक ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिए थे। जबकि आगमी 12 सितंबर से पुराने बस अड्डे से लवकर चौधरी मोड़ तक भी अब ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दी जाएंगी। वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा चालको का कहना है कि ये कोई समाधान नही है। उनके पास कमाई का ये ही एक जरिया है किश्तों पर ई-रिक्शा ली है अगर ऐसे में इन रूटों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित हो जाएगी तो कहाँ जाएंगे।
ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी