ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालकों ने जमकर प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान भारी संख्या में बैटरी रिक्शा चालक मौजूद रहे। आपको बता दें कि ई-रिक्शा चालकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। चालकों की मांग है कि हमारा रोजगार ना छीना जाए। अगर हमारी मांग नहीं मानी गईं तो ये प्रदर्शन जारी रहेगा। यू तो ई-रिक्शा इसलिए बाजार में उतारी गई थी। इनके जरिए लोकल शहर में यात्रियों को सहूलियत होगी। मगर इनकी तादात ज्यादा हो जाने के चलते अब यही ई-रिक्शा जाम की असल वजह बन गयी है। शहर भर में ई-रिक्शा की वजह से जगह-जगह जाम देखने को मिल जाता है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बीती दो सितंबर को डासना से लेकर पुराने बस अड्डे तक ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिए थे। जबकि आगमी 12 सितंबर से पुराने बस अड्डे से लवकर चौधरी मोड़ तक भी अब ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दी जाएंगी। वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा चालको का कहना है कि ये कोई समाधान नही है। उनके पास कमाई का ये ही एक जरिया है किश्तों पर ई-रिक्शा ली है अगर ऐसे में इन रूटों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित हो जाएगी तो कहाँ जाएंगे।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image