उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पर सोमवार को एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है मामले में युवती ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि युवती ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि जब वह शाम को साईकिल से जा रही थी तब उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की गई थी जिसके बाद युवती थाने पहुंची और तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। सूचना पर तत्काल सुसंगत धारा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कपिल त्यागी के रूप में हुई है। जो कि असालत नगर मुरादनगर का रहने वाला है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
साइकिल से जा रही युवती से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार