उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के गढ़ी कटेय्या चौक पर भयंकर सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचला दिया तथा करीब 50 मीटर तक युवक को घसीटा जिसके बाद युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि गढ़ी के कटेय्या चौक पर 25 वर्षीय बाइक सवार युवक को तेजी से आ रहे डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता हुए गया। इसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक रामपार्क का रहने वाला है जिसकी छह माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत