आरजी बुल्डवेल निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने फर्जी बिल लगाकर 14 करोड़ रुपए का किया भुगतान, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के मरम्मत कार्य के लिए आरजी बुल्डवेल निर्माण कंपनी ने ठेकेदार से एक समझौता किया था। ठेकेदार ने फर्जी बिल लगाकर 14 करोड़ रुपए का भुगतान भी ले लिया। इसके बाद कंपनी के निदेशक ने ठेकेदार नौशाद के खिलाफ वेव सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आपको बता दें कि आरडीसी राजनगर के रहने वाले आरजी बुल्डवेल निर्माण कंपनी के निदेशक ध्रुव शिवाच ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी का 2022 में ठेकेदार नौशाद से एक समझौता हुआ था। कंपनी के साथ समझौते में ठेकेदार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम दिया गया था। आरोप है कि ठेकेदार ने कंपनी के समझौते के हिसाब से मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। साथ ही ठेकेदार ने फर्जी बिल लगाकर 14 करोड़ रुपए का भुगतान भी ले लिया। विभागीय अधिकारियों की आपत्ति पर जब नौशाद से बात की गई तो वह धमकी देने लगा, इससे उनकी कंपनी की बदनामी हुई। इसके बाद मामले में कंपनी के निदेशक वेव सिटी थाने पहुंचे और ठेकेदार नौशाद के खिलाफ मामले की शिकायत दी लेकिन पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद ध्रुव शिवाच ने परेशान होकर कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। एसीपी लिपि नगायच का कहना हैं कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।