विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के खिलाफ किया प्रदर्शन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ नारेबाजी भी की। विश्व हिंदू परिषद ने डीएम कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। गाजियाबाद में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर वीएचपी ने पैदल मार्च किया। वीएचपी का आरोप है कि ईसाई मिशनरी द्वारा हिन्दुओं का अवैध धर्मांतरण किया जा रहा है। कई इलाकों में पैसे, दवाई और अन्य प्रलोभन देकर गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है।वीएचपी के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि ईसाई मिशनरी द्वारा हिन्दुओं का अवैध धर्मांतरण कराया जा रहा है।अगर प्रशासन ने इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वीएचपी खुद इस स्कूलों की जांच करेगा। जो आरोपी गिरफ्तार हुए है उनके खाते की जांच की जाए। आखिर इन लोगों के पास इतना पैसा आ कहा से रहा है। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस इस मामले में एक स्कूल के पीटीआई समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर जांच भी की जा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।