उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाज़ियाबाद के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित गांव बसंतपुर सैंथली के पास लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसाइटी में कुछ युवकों द्वारा कार के बोनट पर बैठकर हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना सोसाइटी के निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है, जिन्होंने तुरंत सिक्योरिटी से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी जान की परवाह किए बिना कार के चलते हुए बोनट पर बैठे हैं और मस्ती कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह न केवल सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। सोसाइटी के लोगों ने सिक्योरिटी से सख्त निगरानी बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
कार के बोनट पर हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल, सोसाइटी के लोगों ने की कार्रवाई की मांग