रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचला एक की मौत, एक का हाथ कटा



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी में एनएच-9 पर शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे के दौरान रोडवेज बस सवार चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनो घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बस में सवार एक महिला समेत दो सवारी भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया हैं और आरोपी की तलाश की जा रही हैं। आपको बता दें कि एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि किसान जब्बार व अज्जू पिकअप वाहन में सब्जी लेकर साहिबाबाद मंडी जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी एनएच-9 पर ताज कॉलोनी के पास पहुंची तो उसके अगले टायर में पंचर हो गया। पिकअप चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके टायर बदल रहा था। जबकि, जब्बार और अज्जू सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच दिल्ली की तरफ जा रही रोडवेज बस ने उनको कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां चिकित्सकों ने अज्जू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जब्बार का हाथ कट गया। जब्बार को उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, जब्बार व अज्जू जनपद मेरठ के अजराड़ा के रहने वाले हैं। इसके अलावा बस में सवार फतेहपुर के रहने वाले त्रेया व आजमगढ़ निवासी राकेश बस में झटका लगने की वजह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में बैठे सभी यात्रियों को दुसरी बस में बैठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया हैं। मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image