उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : इंदिरापुरम पुलिस ने एक और पन्ना लिखा जब उन्होंने हिंडन बैराज के निकट दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया।अपराधियों की चालाकी तब नाकाम हो गई जब मोटरसाइकिल फिसली और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवाबी फायर से अक्षय कुमार जो लंबे समय से स्नैचिंग का कुख्यात चेहरा रहा है। घायल होकर धराशायी हो गया। अक्षय के कब्जे से 10,000 रुपये नकद, जो कि लूटे गए मंगलसूत्र और चैन की बिक्री से बरामद हुए थे। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की। उसका दूसरा साथी शहनवाज उर्फ फैद फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। अक्षय कुमार के आपराधिक इतिहास की परतें खुलते ही यह स्पष्ट हुआ कि वह इंदिरापुरम, लिंकरोड, जीआरपी और दिल्ली क्षेत्र में स्नैचिंग और चोरी की कई घटनाओं का सरगना रह चुका है। उसके खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई ने अपराध जगत के इस सिरमौर को एक झटका दिया है। यह गिरफ्तारी गाजियाबाद पुलिस की बढ़ती सख्ती और अपराध पर उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाती है।
इंदिरापुरम पुलिस की बहादुरी: स्नैचिंग किंग अक्षय कुमार मुठभेड़ में धराशायी, तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद