उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने महंत के बयान को सांप्रदायिक और भड़काऊ बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। आपको बता दें कि धरने के दौरान भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान समाज में तनाव पैदा कर सकते हैं।उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की, ताकि समाज में शांति बनी रहे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती।
डासना देवी मंदिर के महंत के बयान पर भीम आर्मी का धरना