प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने किया हल्का लाठी चार्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद के डसना देवी  मंदिर के महंत के द्वारा दिए गए बयान को लेकर घंटाघर थाना कोतवाली क्षेत्र के केला भट्टा में महंत की गिरफ्तारी को लेकर एकत्रित हुए लोगों को पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझने की कोशिश की। इस दौरान केला भट्टा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ को तीतरबितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।