डासना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए रूट मार्च



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद गाज़ियाबाद में शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने डासना क्षेत्र में रूट मार्च का आयोजन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट मार्च निकाला गया। गाज़ियाबाद में बढ़ते तनाव को देखते हुए डासना क्षेत्र में सुरेंद्रनाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण, एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के नेतृत्व में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने सड़कों पर रूट मार्च किया। इस दौरान थाना प्रभारी अंकित चौहान के साथ स्थानीय पुलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा।