उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव नाहल के रहने वाले फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यति नरसिंहानंद महाराज का सर काटने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। फिरोज खान द्वारा सोशल मीडिया पर कहीं टिप्पणी से गुस्साए यति रामस्वरूपानंद महाराज ने थाना वेव सिटी में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एक तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस से मामले में कार्यवाही करने की मांग की। आपको बता दें कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज को मारने के लिए सोशल मीडिया के जारी फेसबुक के माध्यम से फिरोज खान ने अपनी आईडी पर एक टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नरसिंहानंद गिरि महाराज का सर कटेगा। उसे एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। यति रामस्वरूपानंद महाराज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यति नरसिंहानंद महाराज को सोशल मीडिया के जरिए मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज