उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर के वार्ड-41 के गुलाब वाटिका चौकी क्षेत्र में दूध की डेयरी संचालक पर स्थानीय निवासियों ने दूध में मिलावट कर लोगों को दूषित दूध बेचने के आरोप लगाए हैं। स्थानीय निवासियों ने मामले की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि वार्ड-41 के गुलाब वाटिका चौकी क्षेत्र में डेयरी संचालक पर लोगों ने दूध में मिलावट के आरोप लगाए है जिसके बाद फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर ही दूध के सैंपल लिए और उन्हें लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है। अगर मिलावट की पुष्टि होती है। तो डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंबे समय से डेयरी संचालक की गतिविधियों पर संदेह था, लेकिन अब दूध में मिलावट करने का लोगों को पता चला है। मिलावटी दूध पिलाकर डेयरी संचालक लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा था।
गाजियाबाद: डेयरी संचालक पर मिलावट के गंभीर आरोप, फूड सेफ्टी टीम ने की कार्रवाई