हापुड़ की पाश कालोनियों में फिर घूसा कोरोना,39 कोरोना मरीज मिले

हापुड़ की पाश कालोनियों में फिर घूसा कोरोना,39 कोरोना मरीज मिले
हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार की शाम तक  39  कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै।  आज शाम तक जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। अशोक नगर जरौठी रोड हापुड़ में एक,गढ़ गेट पुलिस चौकी हापुड़ में एक,गांव कांवी में एक, रमपुरा पिलखुवा में एक,टीचर कालोनी हापुड़ में एक,किशन गंज पिलखुवा में एक,फरीदपुर गढ़ में एक,हसनपुर में एक,कंदौला में एक, मजीदपुरा में दो,गोपीपुरा में एक,चमरी में एक,बनखंड़ा में एक,ककराना में एक,गौयना में एक,गढ़मुक्तेश्वर में दो,प्रेमपुरा में एक, दुर्गा कालोनी गढ़ में एक,आर्य नगर हापुड़ में एक,गंगा नगर रेलवे रोड हापुड़ में दो, गांधी गंज हापुड़ में एक, बृजघाट में एक, डीएम आफिस में एक, बागड़पुर में एक, नई शिवपुरी हापुड़  में आठ, परतापुर पिलखुवा में एक, गढ़ी पिलखुवा में एक, कृष्णा कुंज पिलखुवा में एक,शाहपुर गढ़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।