हापुड़ के बाजार में नकली मैगी व काफी की बिक्री

हापुड़ के बाजार में नकली मैगी व काफी की बिक्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो हापुड़ में कुछ न कुछ नकली पदार्थ बेचने की धर पकड़ होती रहती है,परंतु अब एक ऐसा समाचार मिला है,जो वास्तव में चौंकाने वाला है।
   अब बाजार में मशहूर कम्पनी के नाम पर मैगी, मैगी मसाला व काफी धड़ल्ले से नकली बिक रही है और इस नकली कारोबार के अड्डे छोटी मंडी, बड़ी मंडी,चंडी रोड व पक्का बाग,भगवानपुरी बने हैं। इन नकली मालों पर लगे लेबिल हू-बू-हू असली लगते है,पंरतु रेटों में भारी अंतर है।  
    यदि आप मैगी व काफी खरीद रहे है,तो चोर दुकानदार से बि व उसकी शुद्धता की गारंटी की कैशमीमों अवश्य लें। वरना आप बीमारियों को न्यौता दे रहे है। मुनाफे के लालच में दुकानदार नकली सप्लायर्स को बढ़ावा दे रहे है।