धंधेबाजों से 232 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड देसी अवैध शराब बरामद
हापुड़,सीमन: जिला आबकारी अधिकारी, हापुड़ के निर्देश पर सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ द्वारा मय स्टाफ पवन सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, नवनीस कुमार आबकारी सिपाही, दिनेश कुमार प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र धौलाना, मनोज कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र दो धौलाना एवं किशन कुमार शर्मा आबकारी सिपाही क्षेत्र धौलाना, मोहल्ला कोठी गेट हापुड़ एवं ग्राम सूदना थाना हापुड़ देहात में दबिश दी गई। 1- नेपाल पुत्र नानक चंद निवासी मोहल्ला कोठी गेट थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 105 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब प्रत्येक पव्वा 200 एम एल कुल मात्रा 21 बल्क लीटर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। 2- केशव पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम सूदना थाना हापुड़ देहात हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 127 पव्वा कुल मात्रा 25.40 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने दी।