नारी शक्ति नमोस्तुते मंच लांच

 नारी शक्ति नमोस्तुते मंच लांच
हापुड़, सीमन : बाबूगढ़ के विकास ग्लोबल स्कूल परिसर में नारी शक्ति नमोस्तुते मंच का शुभारंभ जिला पंचायत हापुड़ चेयरमैन अमृता कुमार व पूर्व चेयरमैन मालती भारती ने दीप प्रज्जवलित करके किया। यह मंच वर्षा सिंह तेवतिया व प्रीति त्यागी ने संयुक्त रुप से लांच किया है। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाना है,जो किसी कारणवंश पीछे रह जाती है। उन्होंने समाज से भी अपील की कि वे छिपी हुई प्रतिभाओं को  नारी शक्ति नमोस्तुते मंच तक पहुंचाएं।


    कार्यक्रम में देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई तथा समाज के निस्वार्थ भाव से नेक कार्य करने वाली आशा सोमानी,अलका चंद,वंदना अग्रवाल, उपासना चौधरी को सम्मानित किया गया।
  इस अवसर पर डा.प्रमिला वितारी,डा.पूनम ग्रोवर,गरिमा,वीना आर्य,लवली चौधरी,विनीता ढाका,जागृति शर्मा,पूजा महेश आदि उपस्थित थी।