हापुड़ के प्रथम सरकारी डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ
हापुड़, सीमन :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा नवनिर्मित डायलिसिस केंद्र का लोकापर्ण शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डा.वी.के. सिंह,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने दीप प्रज्जवलित कर राजकीय चिकित्सालय पिलखुवा पर किया । डी.सी.डी.सी हैल्थ सर्विसस प्राईवेट लि. के उपाध्यक्ष कमलराज ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने जनपद वासियों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनपदवासी इस सेवा का भरपूर लाभ उठाएं व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वह समस्त सरकारी सेवाओं से जनपदवासियों को लाभान्वित करते रहे।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए जनपदवासियों को इस सेवा का लाभ उठाने हेतु आवाह्न किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने अवगत कराया कि नवनिर्मित डायलिसिस केंद्र पर सेवाएं पूर्णतया मुफ्त प्रदान की जाएंगी तथा इस केंद्र का संचालन पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप आधार पर डी.सी.डी.सी हैल्थ सर्विसस प्राईवेट लि. द्वारा किया जाएगा। इस केंद्र पर छह डायलिसिस मशीनें संचालित है। जिनमें से एक मशीन कोविड-19/एचआईवी/हेपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए आरक्षित रहेगी। जनपद में गुर्दे के रोगों से पीडि़त वे मरीज जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है वे समस्त इस सेवा से मुफ्त में लाभान्वित हो सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बताया कि इस डायलिसिस केंद्र की स्थापना में राज्य मंत्री जनरल डा. वी.के. सिंह,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय भारत सरकार के विशेष प्रयासों का ही फल है कि आज जनपद की यह प्रथम डायलिसिस यूनिट स्थापित हो सकी है। उन्होंने मंत्री द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डा.प्रदीप मित्तल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,डा.राजीव कुमार,डीआईओ डा.राकेश अनुरागी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा.राकेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी,डा.चंदन प्रकाश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा आदि उपस्थित रहें।
हापुड़ के प्रथम सरकारी डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ