सपा के तेजपाल को धमकाया
हापुड़, सीमन : समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के जिला मुखिया तेजपाल प्रमुख का पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जबरन वसूली के लिए डराया धमकाया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी है।
पुलिस के अनुसार सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने हापुड़ कोतवाली में गांव खिचरा के हसीन चौधरी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पर आरोप है कि उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन वसूली हेतु डराया धमकाया है और जान से मारने की धमकी है। इस संबंध में आरोपी ने धमकी भरा एक ओडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी पर सपा के जिलाध्यक्ष का लेटर पैड प्रमुख रुप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
सपा के तेजपाल को धमकाया