राशन चावल का ब्लैकिया पकड़ा गया

 राशन चावल का ब्लैकिया पकड़ा गया
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में राशन उपभोक्ता व राशन डीलर,सरकारी उपभोक्ता सामग्री बेच रहे है और कालाबाजारी करके धन कमा रहे है। यह खुलासा हुआ धौलाना पुलिस द्वारा एक धंधेबाज की आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तारी से।
    पुलिस ने अनुसार आपूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झा ने टै्रक्टर व टाटा कंटेंर की जांच के दौरान पाया कि धंधेबाज ने राशन ग्राहकों व डीलरों से थोड़ा-थोड़ा चावल खरीद कर एकत्र किया है। वाहनों से 69 कट्टे राशन का  चावल पाया गया है।
    पुलिस ने आरोपी शाहपुर फगौता के विनोद कुमार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
   बता दें कि पूरे जनपद हापुड़ में राशन के गेहूं व चावल धंधा इसी प्रकार चल रहा है। भगवती गंज में एकत्र किया जाता है और आटा मिलों को सप्लाई किया जाता है आस-पास के जनपदों से भी भारी मात्रा में राशन का चावल व गेहूं हापुड़ आता है।