अटल के जन्म दिन पर प्रतियोगिताएं

 अटल के जन्म दिन पर प्रतियोगिताएं
हापुड़, सीमन : श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मेें सोमवार को एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ में निबंध प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा-11 की छात्रा अनुभा ने प्रथम स्थान,कक्षा-12 की छात्रा आरती ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा-11 की छात्रा श्वेता रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता मेें कक्षा-11 के छात्र गौरव कुमार ने प्रथम स्थान,कक्षा-11 की छात्रा नेहा ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा-12 के ध्रुव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
   विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षण का सार्थक प्रयोग करके ही व्यक्ति महान बनता है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी से पूर्ण रहा,चाहे कविता का क्षेत्र हो या राजनीति का, वे सदैव उच्च स्थान पर विराजमान रहे। आज भी प्रधानमंत्री के रुप में उनकी योजनाएं व्यावाहारिक है। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से उन्होंने देश को एक सूत्र में जोडऩे का अभूतपूर्व कार्य किया। देश के नागरिकों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। प्रतियोगिता के आयोजन में डा.धर्मेंद्र मिश्र,नीलिमा वर्मा,भारतभूषण वत्स,अखिलेश आदि ने सहयोग किया।