जनपद हापुड़ के तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने प्रशासनिक हित में जनपद के 6 तहसीलदारों के कार्य में फेर बदल किया है।
तहसीलदार न्यायिक गढ़मुक्तेश्वर विवेक कुमार सिंह भदौरिया को तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर,तहसीलदार न्यायिक धौलाना सुदीप कुमार को तहसीलदार धौलाना,तहसीलदार न्यायिक हापुड़ गजेंद्र सिंह को तहसीलदार हापुड़,तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर सुरेंद्र सिंह को तहसीलदार न्यायिक गढ़मुक्तेश्वर, तहसीलदार धौलाना संयज सिंह को तहसीलदार न्यायिक धौलाना तथा हापुड़ की तहसीलदार रेणुका दीक्षित को तहसीलदार न्यायिक हापुड़ के पद पर तैनाती दी गई है।
जनपद हापुड़ के तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले