देश की एकता और अखण्डता का संकल्प लिया
हापुड़, सीमन : 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को यहां शिक्षण संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया और स्थान-स्थान पर मिठाई का वितरण व भंडारों का आयोजन किया गया। विभिन्न समारोह में नागरिकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
पुलिस लाईन में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया और परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा अतिथियों ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर देश के विकास के लिए कार्य करें। सांसद राजेंद्र अग्र्रवाल ने श्रेष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ध्वजारोहण कर आह्वान किया कि आज सभी संकल्प लें कि हम जो भी कार्य करेंगे वे ऊंचाई को स्पर्श करेंगे और सदैव प्रगति के मार्ग पर अग्रसरित होते रहेंगे। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की अगुवाई में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनवीर सिंह,निर्मला शर्मा, समाजसेवी सुरेश चंद शर्मा, चौधरी ज्ञानेंद्र त्यागी व मुकेश त्यागी , हाकमीन मंसूरी ने ध्वजारोहण किया।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने ध्वजारोहण किया । कमेटी के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, विक्की शर्मा, निखिल वत्स, गौरव गर्ग, रिजवान कुरैशी, नरेश चंद गौतम, राम प्रसाद जाटव आदि उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ की अगुवाई में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर आयोजित समारोह में भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल,विधायक विजयपाल ने ध्वजारोहण किया।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुरुषोत्तम वर्मा, इकबाल कुरैशी, श्याम सुदंर भुर्जी, किशन सिंह तौमर , संजय गर्ग आदि उपस्थित थे।
श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कालेेज में समिति के प्रधान विजय गोयल ने ध्वजारोहण किया।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के भवन पर चेयरमैन विजय अग्रवाल ने ध्वजारोण किया। सौरभ गोयल, संजय गर्ग, बीना आर्य,पुनीत गर्ग, मधु कंसल आदि उपस्थित थे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के कार्यालय पर चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर परिषद के सभी सभासद, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हापुड़ के रेलवे पार्क में समाजसेवी लोकेश कुमार छावनी वालों ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संजय डावर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देश की एकता और अखण्डता का संकल्प लिया