महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया

 महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया

हापुड़, सीमन: उम्मीद सोशल वेलफेयर संस्था और जिला लीगल प्रोबेशन अधिकारी डॉ निशा रावत ने मौहल्ला  लज़्ज़ापुरी में  मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों और हेल्पलाइन न0 के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम  का शुभारम्भ उर्मिला देवी पूर्व सभासद प्रत्याशी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया  जिसमे महिलाओं व  बच्चों ने बढ़- चढ़कर  हिस्सा लिया एवं अपनी समस्याओं के बारे में डॉ निशा रावत से बातचीत की ।

बताते चलें कि उम्मीद  संस्था ने कोरोना काल मे प्रशासन के साथ मिलकर  लगातर काम किया था ।संस्था समय समय पर लोगो के लिए जागरूक करने का कार्य करती रही है।

इस कार्यक्रम को अशोक कुमार व उम्मीद सोशल वेलफेयर संस्था ने संयुक्त रूप से किया ।

जिसमे सत्यप्रकाश सिंह ,जयप्रकाश, वीरेंद्रपाल गरिमा ,बिजेंद्र कुमार,रोहिणी,उर्मिला ,ममता,विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।