जुआ खेलते पकड़े
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव असौड़ा में एक ठिकाने पर छापा मार कर तीन लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 34 सौ रुपए तथा ताश बरामद की है। आरोपी गांव असौड़ा के ही सलमान,अब्दुला व अंजार है।
जुआ खेलते पकड़े