रेलवे पार्क को खरगौश मिले

 रेलवे पार्क को खरगौश मिले

हापुड़, सीमन:  कोरोना काल के लम्बे अर्से के बाद खुले रेलवे पार्क को लेकर लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है और लोग पार्क को उसके मूल रूप में लौटाने के लिए प्रयास रत हैं।

गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा रेलवे पार्क को खुलवाने का किया गया सराहनीय कार्य पर ग्रुप को बधाई संदेश मिल रहे हैं। ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट ने रेलवे पार्क को एक बड़े पिंजरे सहित दो खरगोश सप्रेम भेंट किए हैं। 

 ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने आभार व्यक्त किया है।