हापुड़ बार एसोसिएशन नें क्लासिक क्रिकेट क्लब को हराया
हापुड़, सीमन:जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के ग्राउंड पर शनिवार को हापुड़ बार व क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।हापुड़ बार के कप्तान दिनेश सैनी नें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।क्लासिक क्रिकेट क्लब नें आमिर 25,नासिर 22 व सूफियान के 34 रनों की बदौलत 20 ओवर में 180 रन बनाए।हापुड़ बार की तरफ से परवेज़ 3,कमर सुल्तान 2,अक्षय चौधरी 1,प्रवेश कुमार 1व सचिन सिरोही नें 1 विकेट चटकाया।हापुड़ बार नें अक्षय चौधरी के मात्र 34 बॉल में 8 चोक्कों व 4 छक्कों सहित 67 रन ,परवेज़ 21 रन व सचिन सिरोही के 24 रनों की मदद से 19 ओवर में ही 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया।अक्षय चौधरी को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।