रेबन पर बैंक का करीब 14 करोड़ रुपए का कर्ज

 रेबन पर बैंक का करीब 14 करोड़ रुपए का कर्ज
हापुड़, सीमन : देश भर में बैंकों का कर्जदारों से कर्ज वसूली का अभियान जारी है। इससे हापुड़ भी अछूता नहीं है। हापुड़ के करोड़पतियों को कर्ज वसूली हेतु बैंक धड़ाधड़ नोटिस भेज रहे है,परंतु कर्जदार,कर्ज अदायगी नहीं कर पा रहे हैं,तो फिर बैंक,गिरवी रखी गई अचल सम्पत्ति को कब्जे में ले रहा है। दाढ़ी वाले बाबा के बाद अब नया मामला रेबन का आया है।
   यूनियन बैंक आफ इंडिया करोल बाग,नई दिल्ली ने मैसर्स रेबन फीड्स एंड हैचरीज प्रा.लि. को 10 फरवरी-2020 को एक मांग पत्र जारी कर 60 दिनों के अंदर 13 करोड़ 78 लाख 78 हजार 98 रुपए चुकता करने को कहा था, परंतु फर्म उक्त अदायगी नहीं कर पाई।
   कर्ज अदायगी न होने पर बैंक ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 फरवरी-2021 को फर्म की अचल सम्पत्तियों को कब्जे में ले लिया है,जिसमें गांव महमूदपुर,फाजिलपुर उर्फ मोरपुर,पूठा हुसैन की भूमि है।
   बैंक का कहना है कि बैंक द्वारा कब्जे में ली गई भूमि से कोईँ लेन-देन करे। सम्पत्ति का कोई भी लेन-देन उक्त राशि पर ब्याज,लागत और व्ययों के प्रभार के अधीन होगा।