एसएन क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
हापुड़, सीमन: संस्कार ग्राउंड पर एसएन क्रिकेट क्लब और ऑलराउंडर इलेवन के बीच मैच खेला गया ऑलराउंडर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की एसएन क्रिकेट क्लब ने 188 रन 7 विकेट खोकर बनाया जिसमें अमित सिंह ने 52 हर्ष शर्मा 37 रन अंकुश चौधरी 25 रन कपिल कुमार 15 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर इलेवन 182 रन बना सकी जिसमें संशय चौधरी ने 53 रन विशु ने 23 रन बनाए संजय त्यागी ने 3 विकेट कुलदीप सिंघल ने 1 विकेट उमेश त्यागी ने दो विकेट अंकुश चौधरी एक विकेट लिए अच्छे प्रदर्शन के लिए संजय त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।