कबाड़ी सहित तीन वाहन चोर दबोचे
हापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने वाहनों को चोरी कर उनके पुर्जों को बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक कबाड़ी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक,दो स्कूटी तथा वाहनों के पुर्जें बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार चैकिंग के दौरान की है।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ के मौहल्ला कोठला सादात के साबिर व सबिर,कबाड़ी रिजवान मिलकर एनसीआर में दुपहियां वाहनों की चोरी करते है। चोरी के बाद वाहन रिजवान कबाड़ी के गोदाम में छिपाए जाते थे। कबाड़ी के गोदाम में दुपहिया वाहनों को काटकर उनके पुर्जें बेचकर धन कमाया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक,दो स्कूटी,तीन चाकू,पार्टस,11 हजार रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।