योग से रहो निरोग
हापुड़, सीमन : सूर्य नमस्कार पखवाड़े के तहत मंगलवार को श्रीमती कमला अग्रवाल गल्र्स पब्लिक स्कूल हापुड़ में छात्राओं ने सूर्य नमस्कार योगा किया।
योगाचार्य रिंकू सैनी व रोहन ने छात्राओं को सूर्या नमस्कार कराया और योग के महत्व को बताया। योग एक ऐसा साधन है,जिससे सभी रोग दूर भागते हैं और मानव स्वस्थ्य रहता है।
योग से रहो निरोग