सपा,बसपा,भाजपा के कार्यकर्ता प्रसपा में हुए शामिल

 सपा,बसपा,भाजपा के कार्यकर्ता प्रसपा में हुए शामिल

हापुड़, सीमन:  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की एक प्रेस वार्ता बुधवार को हापुड़ में हुई।इस दौरान सपा,बसपा,भाजपा के अनेक कार्यकर्ता  शिवपाल सिंह यादव के विचारों से प्रभावित होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर युधिष्ठिर यादव ज़िला अध्यक्ष छात्र सभा, शाकिर नवाब ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हापुड़, जब्बार चौधरी प्रमुख ज़िला महासचिव लोहियावाहिनी हापुड़ ,मोहित नागर प्रदेश सचिव छात्र सभा ,नाज़िम चौधरी ज़िला महासचिव हापुड़ आदि मौजूद थे ।