प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निशुल्क

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  पूर्णतया निशुल्क 

हापुड़,सीमन : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के लिए  पूर्णतया निशुल्क है इसमें किसी को भी कोई धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है। इस धनराशि से केवल आवास का निर्माण ही किया जाना है। यदि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के लिए धनराशि की मांग करता है तो कोई भी लाभार्थी किसी को कोई धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी सूचना परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ के मोबाइल नंबर 8573002307 तथा संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, निकटवर्ती पुलिस चौकी थाने अथवा संबंधी उपजिलाधिकारी को सूचित किया जाये। जिससे  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभ दिलाने के नाम पर धनराशि की मांग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा सकें। यह जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ योगराज सिंह गौतम द्वारा दी गई है।