गर्भपात करने पर नर्स गिरफ्तार

गर्भपात करने पर नर्स गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत इंद्रगढ़ी में एक नर्स अंजू द्वारा संचालित अवैध क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने सील कर दिया और नर्स को गिरफ्तार कर लिया। नर्स पर एक नाबालिगा का गर्भपात करने का आरोप है।
  बताते हैं कि नर्स अंजू अवैध रुप से क्लीनिक चला रही थी और वह चिकित्सा संबंधी अवैध धंधे में लिप्त थी।
ऐसे खुला राज-हापुड़ के एक मौहल्ला में एक मकान में मां-बेटी किराए पर रहती थी। गृहस्वामी के बेटे ने किराएदार की एक 13 वर्षीया नाबालिगा बेटी के साथ कई माह तक दुष्कर्म किया और बालिका को गर्भ ठहर गया। पता चलने पर गृहस्वामी व उसके बेटे ने बालिका को नर्स के क्लीनिक पर ले जाकर गर्भपात करा दिया। पुलिस ने आरोपी नर्स अंजू व गृहस्वामी के बेटे शोएब को गिरफ्तार कर लिया।