हापुड़, सीमन :हापुड़ के ऋषभ पुंडीर का चयन यूपीपीएससी में हुआ है. ऋषभ ने वर्ष 2019 में हुए यूपीपीएससी परीक्षा में 16 वीं रैंक हासिल की है.
ऋषभ पुंडीर हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के निवासी हैं. ऋषभ का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ हैं. बता दें की ऋषभ के पिता देशपाल सिंह हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के पद पर तैनात है. ऋषभ की मां शशिबाला गाज़ियाबाद में सहायक पोस्टमास्टर एकाउंटेंट के पद पर हैं. परीक्षा के परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.