पुलिस ने पकड़ी 21 लाख की शराब, आरोपियों की पहचान उजागर नहीं

 पुलिस ने पकड़ी 21 लाख की शराब, आरोपियों की पहचान उजागर नहीं
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है जिसमें साईकिल पार्टस की आड़ में हरियाणा से कलकत्ता तस्करी की शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक से 21 लाख रुपए मूल्य की हरियाणा मार्का शराब तथा तीन सौ नग नई साइकिलों के पार्टस बरामद किए। पुलिस ने उस सैंट्रो कार को भी कब्जे में लिया है,जो ट्रक को पायलैट कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक अभियान के तहत बहादुरगढ़ पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है,जिसमें साइकिल पार्टस के नीचे शराब की पेटियां भरी थी। ट्रक हरियाणा से शराब और पंजाब से साइकिल पार्टस लादे गए थे। ट्रक से 21 लाख रुपए मूल्य की 290 हरियाणा मार्का शराब बरामद की है,जो पंजाब से कलकत्ता ले जाई जा रही थी। ट्रक से आगे चल रही एक सैंट्रो कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है,जबकि ट्रक चालक फरार है। इस प्रकरण की खास बात यह है कि इस सम्बंध में पुलिस द्वारा प्रैस नोट में तीनों आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है।