महिला दिवस पर बीमारियों की जांच पर 50 प्रतिशत की छूट
हापुड़, सीमन : सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेंस,अनवरपुर, जनपद हापुड़ में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगभग 500 से ज्यादा महिलाओं की गम्भीर बीमारियों की सभी जांचे मुफ्त में की गई। इसी के साथ संस्था की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन जी ने कहा कि एक सप्ताह तक महिलाओं की सभी प्रकार की बीमारियों की जांचों 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। संस्था की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन ने नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया में कालेज की छात्राओं एवं महिला स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहां कि कोरोनो से बचाव के लिए कोविड-19 के टीकाकरण कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया। महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज में महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे कि महिला सुरक्षा पर सम्वाद व वीडियो प्रदर्शनी,महिलाओं से सम्बधित कैंसर रोगों के प्रति विशेषज्ञों द्वारा गोष्ठी व जानकारी देना,छात्राओं द्वारा रंगोली व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डा.आर सी पुरोहित एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. ऐ.के पांडेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
महिला दिवस पर बीमारियों की जांच पर 50 प्रतिशत की छूट