पशु व्यापारी को घायल कर एक लाख 85 हजार लूटे
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के अंतर्गत गांव ढाना के निकट एक बाइक पर सवार तीन तमंचे धारी लुटेरे एक पशु व्यापारी का घायल कर एक लाख 85 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह वारदात मंगलवार की अपराह्न हुई।
गांव अठसैनी का शादाब व उसके पिता इब्राहिम पशु व्यापारी है। दोनों बाप-बेटे बाइक पर गांव अक्खापुर पशु खरीदने जा रहे थे कि ढाना केपास एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने बाप-बेटे को रोक लिया और तमंचों से डराना-धमकाना शुरु कर दिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से शादाब को घायल कर दिया और एक लाख 85 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षक कर निर्देश दिया।
थाना सिम्भावली पुलिस ने तीन अज्ञात बदमशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
पशु व्यापारी को घायल कर एक लाख 85 हजार लूटे