जनसंख्या नियंत्रण से ही समस्याओं का समाधान

 जनसंख्या नियंत्रण से ही समस्याओं का समाधान

हापुड़, सीमन:जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शुक्रवार को हापुड़ में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर व महिला विंग की ज़िलाध्यक्ष ईश्वर कुमारी सिसोदिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को दिया, जिसमें राजेंद्र गुर्जर ने बताया की संगठन पिछले 7 वर्षों से अनवरत जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है।.प्रतिदिन भारत में 50000 बच्चे पैदा हो रहे हैं,  किसी भी सरकार के लिए प्रतिदिन  50000 नए बच्चों के लिए खाद्यान्न, आवास, रोजगार ,स्वास्थ्य ,शिक्षा की व्यवस्था करना संभव नहीं  है. आज देश में जितनी भी समस्याएँ हैं सबकी जड़ देश में बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या है। फ़ाउंडेशन के महासचिव सुन्दर आर्य ने कहा कि अगर जनसंख्या पर क़ाबू नहीं पाया गया तो देश गृह युद्ध की तरफ़ चला जायेगा। हमारे पास पीने का पानी सिर्फ़ 4% ही बचा है। देश में संसाधनों की कमी होती जा रही है, इसलिए देश मे तुरंत दो बच्चों का क़ानून बने ओर सभी पर सख़्ती के साथ लागू हो।ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति महोदय  को सम्बोधित है।संस्था ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी ये माँग नहीं मानी गईं तो जनता सड़कों पर उतरेगी जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौक पर

बबलू सिंह मीडिया प्रभारी, अमित बैसला ,बिजेनदर गुर्जर,पिन्टु त्यागी,प्रधान राजेंद्र भाटी,ब्रजभुषण अग्रवाल,सुधीर त्यागी,सुनील तोमर,कमल सिंह प्रधान,जयबिन्दर गुर्जर,शर्मिला देवी,राधेलाल तयगी,सुधाकर त्यागी,राजबीर भाटी,तेजेंद्र शर्मा,जयकरण बंसल,योगेश कुमार,आशीष त्यागी,संजीव कुमार, अनिल श्यामनगर,सतीश प्रधान,लोकेश त्यागी,आदि उपस्थित थे।



Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image