हापुड़ डिपो फिर हुआ प्रथम
हापुड़, सीमन : परिवहन निगम द्वारा फरवरी माह की समीक्षा की गई,जिसमें मंडल स्तर का आंकड़ा जारी कर दिया है। एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि फरवरी माह में हापुड़ डिपो की करीब 86 बसों का संचालन हुआ। इन बसों ने 14 लाख किलोमीटर का सफर तय करते हुए 5.21 करोड़ की आय की। इसमें से 94 लाख का शुद्ध लाभ निगम को हुआ है,जिस कारण मेरठ मंडल में हापुड़ डिपो प्रथम स्थान पर आया है।
हापुड़ डिपो फिर हुआ प्रथम
• सत्य प्रकाश सीमन
