फिर हुए तीन टू व्हीलर चोरी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से एक बार फिर तीन टू व्हीलर चोरी होने की खबर मिली है।
थाना मसूरी के अंतर्गत डासना के शुवराति ने कान्हा श्याम फार्म पिलखुवा से बाइक चोरी होने तथा अनुज बिहार सोटावली की कांता देवी की बाइक घर के सामने से चोरी चले जाने और अशोक नगर हापुड़ के आनंद गर्ग ने अशोक नगर से स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीनों टू व्हीलर चोरी का सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
फिर हुए तीन टू व्हीलर चोरी