गांवों का विकास भाजपा की प्राथमिकता
हापुड़, सीमन: भाजपा सांसद राजेदं्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल सिंह ने शनिवार को महामाई मंदिर के सौंदर्यकरण तथा हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
हापुड़ के मीनाक्षी रोड पर स्थित महामाई मंदिर के सौदर्यीकरण पर 50 लाख रुपए तथा गांवो के विकास कार्यो पर 45 लाख रुपए खर्च होंगे। सांसद व विधायक ने हापुड़ विधान सभा क्षेत्र में गत चार वर्षो में कराए गए विकास कार्यो को गिनवाया और कहा कि भाजपा गांवों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्प है। धार्मिक स्थलों का सौदंर्यीकरण व विकास भी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और दावा किया कि समाज का हर वर्ग का व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हुआ है।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत भुर्जी, रश्मि रुहेला, महेश तोमर, योगेंद्र चौधरी, प्रवीन चौधरी, अतर सिंह प्रधान, श्यामेंद्र त्यागी आदि उपस्थित थे।
गांवों का विकास भाजपा की प्राथमिकता