गौरैया संरक्षण हेतु अभियान चलाने का निर्णय
हापुड़, सीमन : विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एवरेस्ट वल्र्ड स्कूल अपना घर कालोनी हापुड़ के छात्र-छात्राओं,अध्यापक-अध्यापिकाओं के सहयोग से कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए विन विभाग हापुड़ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह सैनी ने कहा कि गौरैया एक सामाजिक व हमारा पारिवारिक सदस्य है जिसके दिन प्रतिदिन हमारे बीच से गायब हो जाने के कारण विश्व स्वर पर इसकी चिंता व्यक्त की गई, क्योंकि गौरैया के द्वारा हमारे घर के आसपास विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे कीड़ों व हानिकारक पदार्थो को समाप्त किया जाता है। अत प्रथम चार वर्ष-2010 में विश्व स्तर पर तथा देश में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया। इसके संरक्षण के लिए हमें अपने-अपने घरों में लचीचे प्रकार के पौधे जैसे, गुलाब, आडू, अनार आदि लगाए तथा छतों के अंदर इनके आश्रय हेतु टोकरी बांस की, प्लाई, गत्ते आदि से बने घोंसले स्थान-स्थान पर लगाए। कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग न करें। अपने-अपने घरों की छत पर गेहूं,चावल, बाजरा आदि डाले। एक मिट्टी के बर्तन में पानी भर कर रखें ऐसा करने से गौरैया को अपना आश्रय स्थल मिलेगा। इस अवसर पर वन विभाग की और से योगिता, कौशन वन दरोगा, संजीव वन दरोगा, सरिता मह वन रक्षक, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
गौरैया संरक्षण हेतु अभियान चलाने का निर्णय