मेरठ रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन: हापुड़ कोतलवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर शनिवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई।
दरअसल फ्लाईओवर पर एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम मां रिंकू है जो कि जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।