जमाकर्ता ने ही कराई कलैक्शन एजेंट से लूट
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने तीन सशस्त्र लुटेरों को गिरफ्तार कर 36 घंटे पहले एक कलैक्शन एजैंट से हुई लाखों रुपए की लूट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूट के 25 हजार 80 रुपए, लूटा गया मोबाइल व टेप,दो तमंचे,कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। लुटेरों के तीन साथी फरार है।
गैंग का सरगना,नंगला का आमिर है और उसकी पत्नी ने ही उस दिन पैसा जमा करके मुखबिरी की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि सिम्भावली की एक फाइनैंस कम्पनी के कलैक्शन एजैंट अरुण कुमार से गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने 90 हजार रुपए, मोबाइल व टेबलेट आदि लूट लिया था, और फरार हो गए। बाबूगढ़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन सशस्त्र लुटेरों को धर दबोचा जबकि उनके तीन साथी फरार है।
पकड़े गए आरोपी लिसाड़ी गेट मेरठ का ईदरीश तथा थाना बी.बी. नगर के गांव नंगला का अंकित व माजिद है। पुलिस बदमाशों के कब्जे से हजारों रुपए नकद,बाइक ,मोबाइल, एटीएम, पेन कार्ड, बाइक आदि बरामद की है।
जमाकर्ता ने ही कराई कलैक्शन एजेंट से लूट