न्यू आलोक,दादूभवन,बुर्जमौहल्ला, आर्य नगर सहित 10 कोरोना संक्रमित मिले

 न्यू आलोक,दादूभवन,बुर्जमौहल्ला, आर्य नगर सहित 10 कोरोना संक्रमित मिले
हापुड़, सीमन:  सोमवार की दोपहर तक जनपद हापुड़ में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। हसनपुर में एक,अल्लाबख्शपुर में एक,न्यू आलोक हापुड़ में दो, दादूभवन सिम्भावली में एक, बुर्ज मौहल्ला में दो, आर्य नगर हापुड़ में एक,हापुड़ में एक,मलकपुर में एक कोरोना मरीज मिला है।