15 इलाके हुए अनसील
हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार को अनसील कर दिया यानि की प्रतिबंधित इलाकों से सील हटा दी गई है। ये इलाके है: गांव छिजारसी धौलाना, पन्नापुरी हापुड़, आर्यनगर हापुड़,आनंद विहार हापुड़,संस्कार विहार हापुड़, आदर्श नगर हापुड़, विवेक विहार हापुड़, टीचर्स कालोनी हापुड़, सिविल कोर्ट कालोनी हापुड़, रघुवीर गंज हापुड़, अम्बेडर विहार हापुड़, बैंक कालोनी हापुड़, जसरुपनगर हापुड़, इंद्रलोक कालोनी हापुड़, आवास विकास हापुड़।
कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
15 इलाके हुए अनसील