शराब की तस्करी में शामिल महिला व पुरुष दबोचे
हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने गांव बझैड़ा कलां के एक घर पर छापा मारकर गृहस्वामी व एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गृहस्वामी के घर से चार पेटी अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गांव बझैड़ा कलां के ग्राम प्रधान पद के सम्भावित प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ टीटू के घर तस्करी की शराब रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना को पुख्ता मानकर छापा मारा और चार पेटी शराब बरामद की पुलिस ने गृहस्वामी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। अनिल ने बताया कि उसने यह शराब रमपुरा की एक गृहणी रेखा के माध्यम से खरीदी थी। पुलिस ने रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया।
रमपुरा का जितेंद्र भटोनिया फरार है।
शराब की तस्करी में शामिल महिला व पुरुष दबोचे