श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा कर कोरोना से मुक्ति की कामना की।
हापुड़, सीमन : नवरात्रों के प्रथम दिन मंगलवार को हापुड़ में मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा हेतु श्रद्धालु रात्रि कफर््यू समाप्त होते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर नंगे पैर उमड़ पड़े।
श्री चंडी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर,श्री देवी मंदिर व मां पथवारी पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर समिति की ओर से कोरोना काल में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को लौटाया गया तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराया गया। एक समय में पांच श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया गया।
श्री चंडी मंदिर समिति ने मां चंडी पर जलाभिषेक पर रोक लगा दी। नगर पालिका परिषद ने मंदिरों के निकट विशेष सफाई अभियान चलाया। हापुड़ से हजारों भक्त गांव चितौली के चंडी मंदिर तथा सपनावत के मां वैष्णों धाम के दर्शन करने भी गए।
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैल पुत्री के दर्शन कर देश व परिवार में खुशहाली तथा विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की।
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा कर कोरोना से मुक्ति की कामना की